शीशमहल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शीशमहल संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ शीश + अ॰ महल]

१. वह कमरा या कोठरी जिसकी दीवारों में सर्वत्र शीशे जड़े हों । काँच का मकान । मुहा॰—शीश महल का कुत्ता = पागल कुत्तों की तरह बकने या उछलने कूदनेवाला । (शीशे में अपना ही प्रतिबिंब देखकर कुत्ता धबराता और भूँकता है ।)