सामग्री पर जाएँ

शीस

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शीस ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शीर्ष] दे॰ 'शीर्ष' । उ॰—शीस झुकाकर चली गई वह मंदिर में निज हृदय हिलोर ।—साकेत, पृ॰ ३६८ ।

शीस ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰] एक पैगंबर । आदम का तीसरा पुत्र [को॰] ।