सामग्री पर जाएँ

शुङ्ग

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शुंग संज्ञा पुं॰ [सं॰ शुङ्ग]

१. वट वृक्ष ।

२. आँवला ।

३. पाकड़ । पकड़ी ।

४. नव पल्लव ।

५. फूल के नीचे का आधार या कटोरी ।

६. एक राजवंश जो मौर्यों के पीछे मगध के सिंहासन पर बैठा था । विशेष—इस वश का स्थापक मौर्यो का सेनापति पुष्यमित्र था जिसने मौर्यवंश के अंतिम राजा बृहद्रथ को मारकर ईसा से १

८५. वर्ष पूर्व उसके साम्राज्य पर अपना अधिकार जमा लिया था । विशेष दे॰ 'पुष्यमिञ' शब्द ।

७. जौ या अन्न का टूँड़ । किशारु । शूक (को॰) ।