सामग्री पर जाएँ

शुण्डा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शुंडा संज्ञा पुं॰ [सं॰ शुण्डा]

१. सूँड़ ।

२. मद्यपान करने का स्थान । हौली ।

३. शराब ।

४. वेश्या ।

५. कुटनी ।

६. कमलनाल । नलिनी । कमल की डंडी (को॰) ।

७. चिबुक । हनु (को॰) । यौ॰—शुंडादंड । शुंडापान ।