सामग्री पर जाएँ

शुभ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शुभ ^१ वि॰ [सं॰]

१. अच्छा । भला । उत्तम । सुखप्रद । जैसे—शुभ शकुन, शुभ समाचार, शुभ कार्य ।

२. कल्याणकारी । मंगलप्रद ।

३. सुंदर । लावण्ययुक्त । लोना (को॰) ।

४. दीप्तियुक्त चमकीला (को॰) ।

५. भाग्यवान् । भाग्यशाली ।

६. वेदप्रवण । वेदविद् (को॰) ।

७. जो प्रतिकूल न हो । अनुकूल (को॰) ।

शुभ ^२ संज्ञा पुं॰

१. मंगल । कल्याण । भलाई ।

२. विष्कंभादि सत्ताईस योगों के अंतर्गत एक योग । विशेष—फलित ज्योतिष के अनुसार जो बालक इस योग में जन्म लेता है, वह सब लोगों का कल्याण करनेवाला, पंडितों का सत्संग करनेवाला और बुद्धिमान् होता है ।

३. पदुमाख । एक सुगंधित लकड़ी । पदमकाठ ।

४. चांदी ।

५. बकरा ।

६. वह जो अजन्मा हो । सर्वशक्तिमान् (को॰) ।

७. जल (को॰) ।

८. एक प्रकार का आभूषण (को॰) ।