शूटिंग

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शूटिंग स्टिक संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] छापेखाने में काम आनेवाली एक लकड़ी जो प्रायः एक बालिश्त लंबी होती है । विशेष—इसके मुँह पर एक गड्ढदार पीतल की सामी होती है । इसी में गुल्ली अड़ाकर ठोंकते हैं जिससे यह सूजे पर चढ़कर टाइप को कस देती है । किसी किसी में स्टिक सामी नहीं भी होती ।