शूर्पणखा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शूर्पणखा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] एक प्रसिद्ध राक्षसी जो रावण की बहिन थी । विशेष—कहते हैं, इसके नख सूप(छाज) के समान थे । राम के वन- वास के समय काम से पीड़ित होकर यह राम के पास उनके साथ विवाह करने की इच्छा से गई थी । वहाँ राम के इशारे से लक्ष्मण ने इसकी नाक और कान काट लिए थे । इसी का बदला लेने के लिये रावण सीता को हर ले गया था ।