सामग्री पर जाएँ

शृंखला

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शृंखला संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शृङ्खला]

१. क्रम । सिलसिला ।

२. जंजीर । साँकल ।

३. पुरुष का कटिबंधन वस्त्र । मेखला ।

४. चाँदी का एक आभूषण जिसे स्त्रियाँ कमर में पहनती हैं । करधनी । तागड़ी । श्रेणी । कतार ।

६. एक प्रकार का अलंकार जिसमें कथित पदार्थों का वर्णन शृंखला के रूप में सिलसिलेवार किया जाता है ।