सामग्री पर जाएँ

शेखर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शेखर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शीर्ष । सिर । माथा ।

२. सिर का आभूषण । मुकुट । किरीट ।

३. सिर पर धारण की जानेवाली माला ।

४. सिरा । चोटी । शिखर (पर्वत आदि का) ।

५. श्रेष्ठतावाचक शब्द । सबसे श्रेष्ठ या उत्तम व्यक्ति या वस्तु ।

६. टगण के पाँचवें भेद की संज्ञा (IISI) । यथा, व्रजनाथ ।

७. लवग । लौंग (को॰) ।

८. शिग्रु मूल । सहिंजन की जड़ (को॰) ।

९. संगीत में ध्रुव या स्थायी पद का एक भेद ।