सामग्री पर जाएँ

शेखी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शेखी संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ शेखी]

१. गर्व । अहंकार । घमंड ।

२. शान । ऐंठ । अकड़ ।

३. अभिमान भरी बात । डींग । मुहा॰—शेखी बधारना, हाँकना या मारना = बढ़ बढ़कर बातें करना । अभिमान से भरी बातें बालना । डींग मारना । शेखी झड़ना या निकलना = गर्व चूर्ण होना । मान ध्वस्त होना । ऐसा दंड पाना या हानि सहना कि अभिमान दूर हो जाय । शेखी की बोलना = दे॰ 'शेखी बधारना' । उ॰—अच्छा अच्छा, बस बहुत शेखी की न बोली ।—फिसाना॰, भा॰ २, पृ॰ ३४ ।