सामग्री पर जाएँ

शेयर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शेयर संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. हिस्सा । भाग । साझा । बाँट ।

२. किसी कारबार में लगी हुई पूँजी का हिस्सा जो उसमें शामिल होनेवाला हर एक आदमी लगावे ।

शेयर होल्डर संज्ञा पुं॰ [अं॰] वह जिसके पास संमिलित मूलधन या पूंजी से चलनेवाले किसी कारबार या कंपनी के 'शेयर' या 'हिस्से' हों । हिस्सेदार । अंशी । जैसे,—बैंक के 'शेयर होल्डर', कंपनी के 'शेयर होल्डर' ।