सामग्री पर जाएँ

शैली

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शैली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. चाल । ढब । ढंग ।

२. परिपाटी । प्रणाली । तर्ज । तरीका ।

३. रीति । प्रथा । रस्म रिवाज ।

४. लिखने का ढंग । वाक्यरचना का प्रकार । विचारों या भावों को अभिव्यक्त करने की रीति या कौशल । उ॰—शैली श्रेष्ट कवीन की, गुरु को गुरु है जौन । ताको चरित बखानि कै, वहै होय मति तौन ।—रघुराज (शब्द॰) ।

५. कठोरता । कड़ाई । सख्ती ।

६. व्याकरण संबंधी या व्याकरण के सूत्र वा वचनों की संक्षिप्त विवृति (को॰) ।

७. प्रस्तरमूर्ति । शिला- प्रतिमा (को॰) ।