सामग्री पर जाएँ

शैलूष

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शैलूष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अभिनय करनेवाला । नाटक खेलनेवाला । सूत्रधार । नट ।

२. गंधवोँ का स्वामी, रोहितण । (रामायण) ।

३. धूर्त ।

४. बिल्व वृक्ष । बेल ।

५. वह जो संगीत में ताला देता हो (को॰) ।

६. तालधारक (को॰) ।