शैशव
दिखावट
संज्ञा
- शिशु होने की अवस्था, गुण या भाव बचपन, लड़कपन।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
शैशव ^१ वि॰ [सं॰]
१. शिशु संबंधी । बच्चों का ।
२. बाल्यावस्था संबंधी ।
शैशव ^२ संज्ञा पुं॰
१. अनजान बालक की अवस्था । बचपन ।
२. बच्चों का सा व्यवहार । लड़कपन ।