सामग्री पर जाएँ

शोध

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शोध संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शुद्धि संस्कार । सफाई ।

२. ठीक किया जाना । दुरुस्ती ।

३. चुकता होना । अदा होना । बेबाक होना । जैसे,—ऋण का शोध होना ।

४. जाँच । परीक्षा ।

५. प्रतिकार । प्रतिशोध । बदला (को॰) ।

६. खोज । ढूँढ़ । तलाश । अनुसंधान । अन्वेषण । उ॰—करते हैं ज्ञानी विज्ञानी नित्य नए सत्यों का शोध ।—साकेत, पृ॰ ३७३ ।