शोधक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शोधक ^१ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ शोधका, शोधिका] शोध करनेवाला । शुद्ध करनेवाला ।
शोधक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. शोधनेवाला । शुद्ध या साफ करनेवाला । उ॰—संसार को बहुधा विरोध कुचित्त शोधक जानि । ठाढ़ी भई तह शांति सो करुणा सखी सुख मानि ।—केशव (शब्द॰) ।
२. सुधार करनेवाला । सुधारक । संशोधक ।
३. ढूँढनेवाला । खोजनेवाला । अनुसंधान करनेवाला ।
४. गणित में वह संख्या जिसे घटाने से ठीक वर्गमूल निकल ।
५. रेचक । रेचन करनेवाला । जैसे, मलशोधक (को॰) ।