शोधन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शोधन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ शोधित, शीधनीय, शोध्य, शोद्धव्य]
१. शुद्ध करना । साफ करना ।
२. दुरुस्त करना । ठीक करना । सुधारना । जैसे,—लेखशोधन ।
३. धातुओं का औषध रूप में व्यवहार करने के लिये संस्कार । जैसे,—पारद का शोधन ।
४. छानबीन । जाँच ।
५. खोजना । ढूँढ़ना । तलाश करना । अनुसंधान करना ।
६. ऋण चुकाना । अदा करना । बेबाक करना ।
७. किसी पाप से शुद्ध होने का संस्कार । प्रायश्चिचत्त ।
८. चाल सुधारने के लिये दंड । सजा ।
९. हटाकर साफ करना । सफाई के लिये दूर करना । साफ करना ।
१०. दस्त लाकर कोठा साफ करना । विरेचन ।
११. मुरदासंग । कंकुष्ठ ।
१२. मल । विष्ठा ।
१३. घटाना । निकालना । (गणित) ।
१४. नीबू ।
१५. हीरा कसीस ।
१६. जैसे, उन्मूलन । उत्पादन । हटाना । दूर करना । जैसे,—कंटकशोधन ।
१७. ज्योतिष के अनुसार किसी शुभ कार्य के लिये शुभाशुभ दिन, मास योगादि का विचार । जैसे,—लग्नशोधन (को॰) ।
१८. बदला । प्रतिशोध । जैसे,—वैरशोधन (को॰) ।