सामग्री पर जाएँ

शोभना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शोभना ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. सुंदरी स्त्री ।

२. हलदी । हरिद्रा ।

३. गोरोचन ।

४. स्कंद की अनुचरी एक मातृका ।

शोभना पु ^२ क्रि॰ स॰ [सं॰ शोभन] शोभित होना । सोहना । उ॰—फूल की झालर बनी है शोभती, गंध सौरभ वायु मंडल की तहें ।—झरना, पृ॰ ३५ ।