सामग्री पर जाएँ

शोष

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शोष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सूखने का भाव । खुश्क होना । रस या गीलापन दूर होने का भाव ।

२. छीजने का भाव । क्षय ।

३. शरीर का घुलना या क्षोण होना ।

४. एक रोग जिसमें शरीर सूखता या क्षीण होता जाता है । राजयक्ष्मा का भेद । क्षयी । विशेष—वैद्यक में शोष रोग के छहु कारण बताए गए हैं— अधिक शोक, जरावस्था, अधिक मार्ग चलना, अधिक व्यायाम, अधिक स्त्रीप्रसंग और हृदय में चोट लगना । इस रोग में शरीर क्षीण होता जाता है, मंद ज्वर और खाँसी रहती है, पसली, छाती और कमर में पीड़ा रहती है तथा अतिसार भी हो जाता है ।

५. बच्चों का सुखंडी रोग ।

६. खुश्की । सूखापन ।