सामग्री पर जाएँ

श्यान

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

श्यान ^१ वि॰ [सं॰]

१. गया हुआ । गत ।

२. जमा हुआ । गाढ़ा ।

३. क्षोण । क्षाम । सिकुड़ा हुआ ।

४. घनीभूत । सांद्र । चिक्कण (को॰) ।

श्यान ^२ संज्ञा पुं॰ धुआँ [को॰] ।