श्रद्धांजलि

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

श्रद्धांजलि संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्रद्धाञ्जलि] श्रद्धायुक्त प्रणाम । श्रद्धा सहित किसी के संमान में विनयपूर्वक कुछ कथन या निवेदन । उ॰—श्रद्धांजलि स्वोकार करें गुरुदेव शिष्य की, आज श्राद्ध वासर के वाष्प नयन अवसर पर ।—युगपथ, पृ॰ १०९ ।