श्रांत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

श्रांत वि॰ [सं॰ श्रान्त]

१. जितेंद्रिय । शांत ।

३. जो अधिक श्रम करने के कारण थक गया हो । परिश्रम से थका हुआ ।

४. दुःखी । खिन्न । रंजीदा ।

५. निवृत्त ।

६. जो सुख भोगकर तृप्त हो चुका हो । यौ॰—श्रांतचित्त, श्रांतमना श्रांतहृदय = दुखी । उदास । श्रांतसंवाह, श्रांतसंवाहना = थके व्यक्ति को आराम देना ।