श्रांति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ श्रान्ति] १. श्रम । परिश्रम । मेहनत । २. थकावट । उ॰—संध्या पर्यंत मार्ग में चलती रही; इससे अत्यंत श्रांति मालूम हुई ।—प्रतापनारायण (शब्द॰) । ३. खेद । दुःख । ४. विश्राम । आराम ।