सामग्री पर जाएँ

श्रांति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

श्रांति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ श्रान्ति]

१. श्रम । परिश्रम । मेहनत ।

२. थकावट । उ॰—संध्या पर्यंत मार्ग में चलती रही; इससे अत्यंत श्रांति मालूम हुई ।—प्रतापनारायण (शब्द॰) ।

३. खेद । दुःख ।

४. विश्राम । आराम ।