श्रावस्ती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

श्रावस्ती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] उत्तर कौशल में गंगा के तट पर बसी हुई एक बहुत प्राचीन नगरी । विशेष—यह अब एक छोटे से गाँव के रूप में रह गई है और सहेत महेत कहलाती है । आजकल यह स्थान बलरामपुर राज्य के अंतर्गत है । यहाँ श्रीरामचंद्र के पुत्र लव की राजधानी थी । जैनी इसे 'सावत्थी' कहते हैं और अपने नवें तीर्थंकर सुबुद्धनाथ का कल्याणक बतलाते हैं । यह राजा प्रसेनजित् की राजधानी भी कही जाती है । यहाँ एक बार कुछ दिनों तक भगवान् बुद्ध ने भी निवास किया था, इसलिये बौद्धों की दृष्टि में यह एक बहुत पुण्यस्थल है । बुद्ध के समय में और उनसे पहले भी यह नगरी बहुत श्रीसंपन्न थी ।