श्रीखंड
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]श्रीखंड संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्रीखण्ड]
१. वैद्यक के अनुसार एक प्रकार का चंदन जो हरिचंदन भी कहलाता है । मलयागिरि चंदन । उ॰—मुकता माल नंद नंदन उर अर्ध सुधा घट कांति । तनु श्रीखंड मेघ उज्जवल अति देखि महाबल भाँति ।—सूर (शब्द॰) ।
२. एक पेय पदार्थ । दे॰ 'शिखरण' । उ॰— कलिया अरु कबाब बर स्वादू । तिमि श्रीखंड करन अहलादू ।—रघुराज (शब्द॰) ।
३. वैश्यों की एक जाति ।
श्रीखंड शैल संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्रीखण्ड शैल] मलय पर्वत, जहाँ श्रीखंड (चंदन) होता है ।