श्रीमती
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]श्रीमती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. 'श्रीमान्' का स्त्रीलिंग वाचक शब्द । स्त्रियों के लिये आदरसूचक शब्द । जैसे,—श्रीमती सुभद्रा देवी ।
२. लक्ष्मी ।
३. राधा का एक नाम ।
४. मुंडिका । मुंडी ।
५. पत्नी (को॰) ।