सामग्री पर जाएँ

श्रीवत्स

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

श्रीवत्स संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विष्णु ।

२. विष्णु के वक्षस्थल पर अंगुष्ठ प्रमाण श्वेत बालों का दक्षिणावर्त भौंरी का सा चिह्न, जो भृगु के चरण प्रहार का चिह्न माना जाता है । उ॰—वन के धातु चित्र तनु किए । श्रीवत्स चिह्न राजत असि हिए ।—सूर (शब्द॰) । यौ॰—श्रीवत्सवारी, श्रीवत्सभृत, श्रीवत्सलक्ष्मा, श्रीवत्सलांछन, श्रीवत्सांक=विष्णु ।

३. जैनों के अनुसार अर्हतों का एक चिह्न ।

४. सेंध (को॰) ।