सामग्री पर जाएँ

श्लक्ष्ण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

श्लक्ष्ण ^१ वि॰ [सं॰]

१. कोमल । मृदु । सौम्य । जैसे, शब्द ।

२. चिकना, चमकदार ।

३. स्वल्प । पतला । सूक्ष्म ।

४. सुंदर । लावण्यमय ।

५. सच्चा । ईमानदार । निश्छल । खरा [को॰] । यौ॰—श्लक्ष्णत्वक् = (१) वृक्ष की चिकनी छाल या वल्कल । (२) अश्मंतक नामक वृक्ष । कचनार । श्लक्ष्णपत्रक = आबनूस या कोविदार । श्लक्ष्णपिष्ट = खूब महीन या चिकना पीसा हुआ । श्लक्ष्णवाक् = मधुर वचन । श्लक्ष्णवादी = मृदु या मधुर बोलनेवाला ।