श्लेष
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]श्लेष संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. मिलना । जुड़ना । एक में सटने यो लगने का भाव ।
२. संयोग । जोड़ । मिलान ।
३. आलिंगन । परिरंभण । भेंटना ।
४. साहित्य में एक अलंकार जिसमें एक शब्द के दो या अधिक अर्थ लिए जाते हैं । दो अर्थवाले शब्दों का प्रयोग ।
५. मैथुन । संभोग (को॰) ।
६. दाह । जलन (को॰) ।
७. व्याकरण में वृद्धि या आगम (को॰) ।