श्वेतद्वीप

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

श्वेतद्वीप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ऐरावत हाथी ।

२. सफेद रंग का हाती (को॰) ।

श्वेतद्वीप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पुराणानुसार क्षीरसागर के पास एक अत्यंत उज्वल द्वीप जहाँ विष्णु भगवान् निवास करते हैं ।

२. वह स्थान या देश जहाँ श्वेत रंग के व्यक्ति या गोरे रहते हैं । योरप । उ॰—यूरप या श्वेतद्वीप मानों पश्विमीय सभ्यता का मायका ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २५९ ।