श्वेता
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]श्वेता ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. अग्नि की सात जिह्नाओं में से एक ।
२. कौड़ी ।
३. भोजपत्र का पेड़ ।
४. श्वेत पाटला । काष्ठ पाटला ।
५. श्वेत या शंख नामक हस्ती की माता । शंखिनी ।
६. अतीस । अतिविषा ।
७. अपराजिता लता ।
८. सफेद बन भंटा ।
९. श्वेत कंटकारी । भटकटैया ।
१०. पाषाणभेद । पखानभेद ।
११. वंशलोचन ।
१२. श्वेत पुनर्नवा । सफेद गदहपूरना ।
१३. शिलावाक ।
१४. फिटकरी ।
१५. चीनी । शक्कर ।
१६. मिस्री॰
१७. सफेद बच ।
१८. क्षुरपत्री । पर्वमूला । विशेष—यह तुण बरसात में उगता है और जाड़े में नष्ट हो जाता है । यह एक या डेढ़ बालिश्त ऊँचा और छतनारा होता है । पत्तियाँ छोटी, फूल नीले या बैंगनी रंग के और बीज छोटे छोटे दानों की तरह के होते हैं । क्षुरपत्री मधुर, शीतल और स्त्री का दूध बढ़ानेवाली कही गई है ।
१९. स्कंद की अनुचरी एक मातृका ।
२०. कश्यप की क्रोधवशा नाम्ना पत्नी से उत्पन्न एक कन्या जो दिग्गजों की माता है ।
श्वेता ^२ वि॰ श्वेत वर्ण की । गोरी । गौरवर्णा ।