षट्क

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

षट्क ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. छह । ६ की संख्या ।

२. छह वस्तुओं का समूह । विशेष॰—इच्छा, द्वेष, प्रयत्न, सुख, दुःख और ज्ञान के समूह को प्रायः षट्क कहते हैं ।

३. दे॰ 'षड्विकार' ।

षट्क ^२ वि॰ छह् संबंधी । छह का । छहवाला ।