सामग्री पर जाएँ

षड्गुण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

षड्गुण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. छह् गुणों का समूह ।

२. राजनीति की छह् बातें—संधि, विग्रह, यान (चढ़ाई), आसन (विराम), द्वैधीभाव और संश्रय ।

षड्गुण ^२ वि॰

१. छगुना ।

२. जो छह गुणों से युक्त हो [को॰] ।