षोड़श

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

षोड़श ^१ वि॰ [सं॰ षोडश] [वि॰ स्त्री॰ षोडशी] सोलहवाँ ।

षोड़श ^२ वि॰ [सं॰ षोडशन्] जो गिनती में दस से छह अधिक हो । सोलह ।

षोड़श ^३ संज्ञा पुं॰ सोलह की सख्या ।

षोड़श संस्कार संज्ञा पुं॰ [सं॰ षोडश संस्कार] वैदिक रीति के अनुसार गर्भाधान से लेकर मृतक कर्म तक के १६ संस्कार जो द्विजातियों के लिये कहे गए हैं । विशेष दे॰ 'संस्कार' ।