षोड़शी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

षोड़शी ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰ षोडशी]

१. सोलहवीं ।

२. सोलह वर्ष की (लड़की या स्त्री) । जैसे,—षोड़शी बाला ।

षोड़शी ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. सोलह वर्ष की स्त्री । नव यौवना स्त्री ।

२. दस महाविद्याओं में से एक ।

३. एक यज्ञपात्र ।

४. ए क प्राचीन तौल । पल का एक भेद जो मागधी मान से ५ तोले और व्यावहारिक मान से ४ तोले के बराबर होता था ।

५. इन सोलह पदार्थों का समूह-ईक्षण, प्राण, श्रद्धा, आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी, इंद्रिय, मन, अन्न, वीर्य, तप, मंत्र, कर्म ओर नाम ।

६. मृतक संबधी एक कर्म जो मृत्यु के दसवें या ग्यारहवें दिन होता है । यौ॰—षोड़शी सपिंडी ।