सँझला ‡ वि॰ [सं॰ सन्ध्या, प्रा॰ संझा + हिं॰ ला (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ सँझली] १. संध्या संबंधी । संध्या का । उ॰—पडौ़ना दिन भरि चिल्लान औ सँझली जून मरिगा ।—सरस्वती (शब्द॰) । २. मँझले से छोटा और छोटे से बड़ा । मँझले और छोटे के बीच का (को॰) ।