सामग्री पर जाएँ

सँवरना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सँवरना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ सम् √वृ > संवरण ( = व्यवस्थित करना)]

१. बनाना । दुरुस्त होना ।

२. सजना । अलंकृत होना ।

सँवरना पु ^२ क्रि॰ स॰ [सं॰ स्मरण, हिं॰ सुमिरना] याद करना । उ॰—सँवरौं आदि एक करतारू ।—जायसी (शब्द॰) ।