सामग्री पर जाएँ

संगति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संगति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सभ्गति]

१. मिलने की क्रिया । मेल । मिलाप ।

२. संग, साथ, सोहबत । संगत ।

३. प्रसंग । मैथुन ।

४. संबंध । ताल्लुक ।

५. ज्ञान ।

६. किसी विषय का ज्ञान प्राप्त करने के लिये बार बार प्रश्न करने की क्रिया ।

७. युक्ति ।

८. पहले लिखी या कही हुई बात के साथ बाद में लिखी या कही हुई बात का मेल । आगे पीछे कहे जानेवाले वाक्यों आदि का मिलान । क्रि॰ प्र॰ —बैठना ।—मिलना ।—लगना । लगाना ।

९. दे॰ 'संगत' ।

१०. योग्यता । उपयुक्तता (को॰) ।

११. दैवयोग । संयोग (को॰) ।

१२. संघ (को॰) ।

१३. अधिकरण के पाँच अवयवों में से एक (को॰) ।