संगसार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]संगसार ^१ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] प्राचीन काल का एक प्रकार का प्राणदंड । विशेष—यह दंडविधान प्रायः अरब, फारस आदि देशों में प्रचलित था । इस दंड में अपराधी भूमी में आधा गाड़ दिया जाता था और लोग पत्थर मार मारकर उसकी हत्या कर डालते थे ।
संगसार ^२ वि॰ नष्ट । चौपट । ध्वस्त ।