संगृहीत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]संगृहीत वि॰ [सं॰ सङ्गृहीत] संग्रह किया हुआ । एकत्र किया हुआ । जमा किया हुआ । संकलित ।
२. ग्रस्त । जकड़ा हुआ (को॰) ।
३. निग्रहीत या संयत किया हुआ । शासित (को॰) ।
४. आगत । प्राप्त । स्वीकृत (को॰) ।
५. संकोचित या संक्षिप्त किया हुआ (को॰) । यौ॰—संगृहीतराष्ट्र = जिसमे राज्यशासन सुव्यवस्थित कर लिया हो । सुशासित राज्यवाला (राजा) ।