संजीदा

विक्षनरी से

हिन्दी

अर्थ

(विशेषण)

  1. गंभीर
  2. संगीन
  3. महत्वपूर्ण

संबन्धित शब्द

  • संजीदगी (संज्ञा, स्त्री) : संजीदा होने की हालत या कैफ़ियत

अनुवाद

Serious

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

संजीदा वि॰ [फ़ा॰ संजीदह्]

१. जिसके व्यवहार या विचारों में गंभीरता हो । गंभीर । शांत ।

२. समझदार । बुद्धिमान् ।

३. सहिष्णु (को॰) ।

४. संतुलित । तौला हुआ (को॰) ।