संजीव

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

संजीव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सञ्जीव]

१. मरे हुए को फिर से जिलाना । पुनः जीवन देना ।

२. वह जो मरे हुए को जिलावे । फिर से जीवन दान करनेवाला ।

३. बौद्धों के अनुसार एक नरक का नाम । यौ॰—संजीवकरण = फिर से जीवित करना । पुनर्जीवन देना । संजीवकरणी ।

संजीव ^२ वि॰ जीवित । प्राणवान् [को॰] ।