संजोगी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ संयोगिन्] १. वह जो संयुक्त या मिला हुआ हो । २. वह जो भार्या सहित हो । प्रिया के सहित व्यक्ति । दे॰ संयोगी । ३. दो जुड़े हुए पिंजड़े जो बहुधा तीतर पालनेवाले रखते हैं ।
संजोगी ^२ वि॰ दे॰ 'संयोगी' ।