सामग्री पर जाएँ

संजोगी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संजोगी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ संयोगिन्]

१. वह जो संयुक्त या मिला हुआ हो ।

२. वह जो भार्या सहित हो । प्रिया के सहित व्यक्ति । दे॰ संयोगी ।

३. दो जुड़े हुए पिंजड़े जो बहुधा तीतर पालनेवाले रखते हैं ।

संजोगी ^२ वि॰ दे॰ 'संयोगी' ।