संदंश
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]संदंश संज्ञा पुं॰ [सं॰ सन्दंश]
१. सँडसी नाम का लोहे का औजार ।
२. न्याय या तर्क के अनुसार अपने प्रतिपक्षी को दोनों ओर से उसी प्रकार जकड़ या बांध देना जिस प्रकार सँडसी से कोई बरतन पकड़ते है ।
३. सुश्रुत के अनुसार सँडसी के आकार का, प्राचीन काल का एक प्रकार का औजार जिसकी सहायता से शरीर में गड़ा हुआ काँटा आदि निकालते थे ।