सामग्री पर जाएँ

संदेश

विक्षनरी से
संदेश

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संदेश संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. समाचार । हाल । खबर । संवाद ।

२. एक प्रकार की बँगला मिठाई जो छेने और चीनी के योग से बनती है ।

३. वाचिक कथन । सँदेसा ।

४. दे॰ 'संदंश' ।

५. आज्ञा । आदेश (को॰) । यौ॰—संदेशपद = समाचार के शब्द । संदेशबाक् = समाचार । हाल । सदेशवाहक, संदेशहारक, संदेशहारी = संदेश ले जानेवाला ।