सामग्री पर जाएँ

संपूर्ण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संपूर्ण ^१ वि॰ [सं॰ सम्पूर्ण]

१. खूब भरा हुआ । पूरी तौर से भरा हुआ ।

२. सब । बिलकुल । समस्त । पूरा ।

३. समाप्त । खत्म । संपन्न । यौ॰—संपूर्णकाम = (१) जिसकी सभी कामनाएँ पूर्ण हो चुकी हों । (२) आकांक्षाओं से युक्त । संपूर्णकालीन = जो उचित या पूरे समय पर हो । समय की पूर्णता या ठीक समय पर होनेवाला । पूरे समय का । संपूर्णपुच्छ = पुँछ फैलानेवाला- मयूर । मोर । संपूर्ण फलभाग् = पूर्ण फल प्राप्त करनेवाला । संपूर्णमूर्च्छा । संपूर्णलक्षण = संख्या या लक्षणों में पूर्ण । सपूर्णविद्य = जो विद्याओं से पूर्ण हो । प्राप्तविद्य । संपूर्णस्पूह् = जिसकी आकांक्षा पूरी हो गई हो ।

४. पूर्ण रूप से युक्त ।

५. अत्यधिक । अतिशय ।

संपूर्ण ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह राग जिसमें सातो स्वर लगते हों ।

२. आकाश भूत ।