सामग्री पर जाएँ

संप्रति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संप्रति ^१ अव्य॰ [सं॰ सम्प्रति]

१. इस समय । अभी । आजकल ।

२. मुकाबले में ।

३. ठीक तौर से । ठीक ढंग से ।

४. उपयुक्त समय पर । ठीक समय पर ।

संप्रति ^२ संज्ञा पुं॰

१. पूर्व अवसर्पिणी के २४ वें अर्हत् का नाम । (जैन) ।

२. अशोक का पोता । कुनाल का एक पुत्र ।

संप्रति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सम्प्रत्ति] पूर्ण रूप से दे देना । पूरी तरह दे देना [को॰] । यौ॰—संप्रत्तिकर्म = पूर्णतः प्रदान करने की क्रिया ।