सामग्री पर जाएँ

संप्राप्ति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संप्राप्ति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सम्प्राप्ति]

१. प्राप्ति । लाभ ।

२. पहुँचना । उपस्थिति ।

३. घटित होना । होना ।

४. रोग का सन्निकृष्ट कारण । यह पाँच प्रकार का होता है—(१) संख्या, (२) विकल्प, (३) प्राधान्य, (४) बल और (५) काल ।