सामग्री पर जाएँ

संभरण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

संभरण संज्ञा पुं॰ [सं॰ सम्भरण] [वि॰ संभरणीय, संभृत]

१. पालन पोषण ।

२. एकत्र करना । संचय । जुटाना ।

३. योजना । विधान ।

४. तैयारी । सामान ।

५. एक प्रकार की ईंट जो यज्ञ की वेदी में लगती थी ।