संयोजन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ संयोगी, संयोजनीय, संयोज्य, संयोजित] १. जोड़ने या मिलाने की क्रिया । २. सहवास । स्त्री पुरुष का प्रसंग । ३. संसार के बंधन में रखनेवाला । भवबंधन का कारण (बौद्ध) । ४. आयोजन । व्यवस्था । प्रबंध । इंतजाम ।